हिसार के मिराज सिनेमा के सामने तीन युवकों ने हवाई फायर किए और 50 लाख रुपे की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि दहशत फैलाने के मकसद से फायर किए थे।
हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित मिराज सिनेमा के सामने हवाई फायर कर 50 लाख रुपे की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा किया है। हिसार पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक सत्यपाल यादव ने बताया कि 12 जनवरी की शाम पुलिस को हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित एमिनेंट माल के सामने दो युवकों द्वारा हवाई फायर कर, माल के सिक्योरिटी गार्ड के पास एक पर्ची फेंक 50 लाख की रंगदारी मांगने के बारे में सूचना प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, आईपीएस ने रेड स्क्वेयर मार्केट पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। जिसके फलस्वरूप स्पेशल स्टाफ और मोहल्ला डोगरान चौकी पुलिस की संयुक्त टीम में मामले के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। जिनकी पहचान पड़ाव चौक निवासी देवेंद्र उर्फ देव (उम्र 22 वर्ष), टेकडा मोहल्ला निवासी लव उर्फ गोली (उम्र 19वर्ष) और मोरी गेट हिसार निवासी सौरभ उर्फ ठाकुर (उम्र 19वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी देवेंद्र उर्फ देव इस वारदात का मुख्य आरोपी है। इसकी उपरोक्त लव उर्फ गोली और सौरभ उर्फ ठाकुर से गहरी दोस्ती है। उपरोक्त आरोपियों ने मिराज सिनेमा के सामने लोगो में दहशत फैलाने के मकसद से फायर किए थे। आरोपी देवेंद्र उर्फ देव का अपने ताऊ के साथ मकान को लेकर विवाद है।
इन्होंने योजना बनाई कि अगर ये मिराज सिनेमा के सामने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाएंगे तो आरोपी देवेंद्र उर्फ देव का ताऊ डर के मारे मकान का विवाद सुलझा लेगा। क्योंकि मिराज सिनेमा के आगे काफी भीड़ भाड़ रहती है। आरोपी 12 जनवरी की शाम को योजनानुसार मोटरसाइकिल पर सवार हो मिराज सिनेमा पर आए और देवेंद्र उर्फ देव ने हवाई फायर किया व लव उर्फ गोली ने 50 लाख रूपये की रंगदारी के लिए पर्ची सिक्योरिटी गार्ड के पास फैंकी। सौरभ मोटरसाइकिल चला रहा था।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड है आरोपी पहले भी लड़ाई झगड़े की वारदातों में शामिल रहे हैं। आरोपी देवेंद्र उर्फ देव पर लड़ाई झगड़े के 4, सौरभ उर्फ ठाकुर पर 2 और लव उर्फ गोली पर लड़ाई झगड़े का एक अभियोग अंकित है। जो अभी विचाराधीन है। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि उपरोक्त आरोपी कोई काम धंधा नहीं करते। आरोपी देवेंद्र उर्फ देव 10वीं, लव उर्फ गोली 12वीं और सौरभ 9वीं ने कक्षा तक पढ़ाई की है। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
The post हरियाणा : मिराज सिनेमा के सामने हवाई फायर और 50 लाख रुपए मांगने का मामला appeared first on CG News | Chhattisgarh News.