पंचकूला| डेस्कः हरियाणा में नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्हें भाजपा के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बुधवार को बैठक में विधायक कृष्णा बेदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दे दी.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद पर फैसला लिया गया.
इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने नायब सैनी के सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की.
नायब सिंह सैनी ने अमित शाह के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे 17 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पर की शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में होगा.
शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीती थीं.
यह पहली बार हुआ है कि हरियाणा के इतिहास में भाजपा ने हैट्रिक लगाकर जीत हासिल की है.
नायब सिंह सैनी को लोकसभा चुनाव से पहले सीएम की कुर्सी पर बैठाया गया था. भाजपा ने उन्हें ही सीएम प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ा था.
नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा में सैनी परिवार में हुआ था.
उन्होंने बीए और एलएलबी की पढ़ाई की है. वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस से जुड़े रहे हैं.
सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं और उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है.
नायब सिंह सैनी साल 1996 में भाजपा से जुड़े और सियासी सफर शुरू किया.
इसके बाद साल 2002 में युवा मोर्चा बीजेपी अंबाला से जिला महामंत्री बने. फिर साल 2005 में युवा मोर्चा भाजपा अंबाला में जिला अध्यक्ष रहे.
नायब सिंह सैनी को 2009 में किसान मोर्चा भाजपा हरियाणा का प्रदेश महामंत्री बनाया गया.
उसी साल हरियाणा की नारायणगढ़ विधानसभा से उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन वह चुनाव हार गए थे. उन्हें रामकिशन गुर्जर ने हराया था.
साल 2012 में उन्हें अंबाला भाजपा के जिला अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद 2014 में पहली बार वे विधायक बने और राज्य मंत्री बनाए गए. साल 2019 में कुरुक्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए.
भाजपा ने उन्हें साल 2023 में हरियाणा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. इसके बाद 2024 में हरियाणा के सीएम बनाए गए.
The post हरियाणा में नायब सैनी ही रहेंगे मुख्यमंत्री, कल लेंगे शपथ appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.