Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की केंद्र से मांग,बिलासपुर हवाई अड्डे पर उड़ान योजना का लाभ एक बार फिर दिलाया जाएं

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिलासपुर हवाई अड्डे पर उड़ान योजना के लाभ एक बार फिर दिलाया जाएं। गौरतलब है कि उड़ान योजना के अंतर्गत 2018 में बिलासपुर से दिल्ली हैदराबाद और कोलकाता महानगरों तक सीधी उड़ान के वायु मार्ग उड़ान योजना में अधिसूचित थे. परंतु उस समय एयरपोर्ट तैयार ना होने के कारण किसी भी एयरलाइन कंपनी ने इन मार्गों पर अपनी बिड नहीं डाली।

साल 2020 के बाद जब एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है तब से आज तक केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के अंतर्गत तीन बार टेंडर कर दिए हैं परंतु एक बार भी बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान के वायु मार्ग इस योजना के अंतर्गत अधिसूचित नहीं किए गए.

बिलासपुर से भोपाल जबलपुर प्रयागराज या अंबिकापुर जैसे मार्ग ही बिलासपुर को उड़ान योजना में दिए गए. यही कारण है की कोई भी एयरलाइन कंपनी बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान प्रारंभ करने में हिचकिचा रही है, क्योंकि उड़ान योजना ना होने पर उसे किसी प्रकार की सब्सिडी नहीं मिलेगी.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने यह भी बताया की एलाइंस एयर की बिलासपुर दिल्ली सीधी उड़ान का किराया कम न होने का भी यही मुख्य कारण है क्योंकि यह उड़ान योजना के अंतर्गत ना होकर एक सामान्य वाणिज्यिक सेवा है.

समिति ने केंद्र सरकार से मांग की है की बिलासपुर से दिल्ली मुंबई कोलकाता और हैदराबाद के वायु मार्ग उड़ान योजना में अधिसूचित कर एयरलाइन कंपनियों से टेंडर मंगाया जाए जिससे कि बिलासपुर से इन महानगरों तक सीधी और सस्ती उड़ान का मार्ग प्रशस्त हो सके.

इतवार को धरना में बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव, महेश दुबे टाटा , बब्बी भंडारी,सी.एस. पांडेय,रवि बनर्जी, विजय वर्मा बद्री यादव,राघवेंद्र सिंह,बबलू पूरी गोस्वामी, अनिल गुलहरे संतोष पीपलवा मनोज श्रीवास दीपक कश्यप ,चंद्रप्रताप जायसवाल,अखिल अली रंजीत खनूजा शिव मुरलियर मनोज तिवारी राकेश शर्मा व संदीप श्रीवास्तव  मौजूद थे।

The post हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की केंद्र से मांग,बिलासपुर हवाई अड्डे पर उड़ान योजना का लाभ एक बार फिर दिलाया जाएं appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/the-benefits-of-air-suvidha-jan-sangharsh-samitis-udan-scheme-from-the-center-should-once-again-be-provided-at-mangbilaspur-airport/