बिलासपुर—- खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन और खनिज परिवहन मामले में तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तीनो ही मामलों हाइवा,जेसीबी समेत ट्रैक्टर को पुलिस सुरक्षा में थाना के सुपुर्द किया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि जिन वाहनों पर इसके पहले कार्रवाई होना पाया गया…उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा। परिवाद भी दायर किया जाएगा।
खनिज अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्रा ने बताया कि खनिज अधिकारी अनिल साहू और राहुल गुलाटी की अगुवाई में अलग अलग जगहों पर धावा बोला गया। विभिन्न माध्यमों से खनिज उत्खनन और परिवहन जानकारी मिली। टीम ने लारीपारा, मुरू क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध उत्खनन कर रहे 3 प्रकरण में दोषी पाया गया। ग्राम लारीपारा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन के एक मामले में एक 1 ट्रैक्टर को जब्त किया। मुरू क्षेत्र में मिट्टी और मुरूम उत्खनन के दो मामलों में 2 जेसीबी, 1 हाईवा जब्त किया गया है। बरामद चारो वाहनों को थाना चकरभाटा, हिर्री में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है।
डॉ.मिश्रा ने जानकारी दिया कि ग्राम चोरभट्टी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मुरूम परिवहन के 1 प्रकरण में ट्रैक्टर को जब्त कर थाना सकरी के हवाले किया गया है। इस तरह कुल 5 वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि यदि पकड़े गए वाहन जांच पड़ताल के दौरान पूर्व में रेत और मुरूम उत्खनन या परिवहन का दोषी पाया गया तो सभी के खिलाफ एफआईआर और परिवाद दर्ज कराया जाएगा।