मऊ. जिले में 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद 2 समुदाय के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच चाकूबाजी और पथराव हुआ. हिंसक झड़प की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और काबू पाने की कोशिश की. लेकिन दंगाइयों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. घटना में सीओ घोसी और कोतवाल घायल हुए हैं. इतना ही नहीं दंगाइयों ने ASP की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.
बता दें कि पूरा मामला मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास का है. जहां 2 बाइकों के बीच शुक्रवार शाम टक्कर हो गई. जिसके बाद 2 समुदाय के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों समुदाय के युवकों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान हमले में घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- UP में सरकार का नहीं, ‘दबंगों का राज’: कोचिंग जा रहे छात्र को उठा ले गए बदमाश, जमकर बरसाए लात-घूसे और बेल्ट, VIDEO वायरल
वहीं चाकूबाजी की जानकारी होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और फिर घायल युवक के समुदाय के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर जमकर पथराव किया. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों को भी तोड़ा. साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर उतरे और लोगों को समझाते हुए मामला काबू में किया. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.