रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 05.09.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि दिन को 08 बजकर 27 मिनट तक दिन सोमवार मूल नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 06 मिनट तक आज चंद्रमा धनु राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 21 मिनट से 08 बजकर 55 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – परिवार के लोगों का व्यवहार दुखी कर सकता है. अनिंद्रा और तनाव संभव. खर्च बढ़ सकता है. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें.केशर, इलायची, गुड, गेहू का सामान दान करें.
वृषभ राशि – किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता. डाक्टरों के चक्कर लगेंगे. खर्च की अधिकता रहेगी. राहु जनित दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. किसी मरीज को दवाई का दान करें.
मिथुन राशि – दोस्तो के साथ झगड़ा हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. अपनों से धोखा. निवृत्ति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें, शक्कर पेड के जड़ में रखें.
कर्क राशि – कपड़ो जेवरों पर खर्च होगा. कई सालों बाद रिष्तोदारों से मुलाकात. आहार में संयमितता बरतें. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. गायत्री मंत्र का जाप करें, स्वेत वस्त्र दान करें.
सिंह राशि – विवाह संबंधी कार्य हो सकता है. किसी प्रकार की एलर्जी के कारण कष्ट. शनिजनित दोषों से निवारण के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें.
कन्या राशि – घरेलू स्थिति से मानसिक कष्ट. विवाद की संभावना. इलेक्ट्रानिक वस्तु की हानि. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
तुला – व्यवसाय के नये स्त्रोंत खुलेंगे. भागीदारों का अच्छा सहयोग. अत्यधिक व्यय से बचें. शनि के इस दोष की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
वृश्चिक – कार्यक्षेत्र में उन्नति. नवीन क्षेत्र या नये अवसर की प्राप्ति. गले में कष्ट. बुध जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करे.
धनु – कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि. वाहन सुख की प्राप्ति. सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.
मकर – अच्छी एकाग्रता से किये गये प्रयास के फलस्वरूप लाभ की प्राप्ति. छोटे भाईयों से कष्ट. आकस्मिक निवेश से बचें. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.
कुंभ – कर्ज की अदायगी से कष्ट. हानि या नुकसान से बचें. अध्ययन में बाधा से तनाव. चंद्रमा के उपाय करें – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.
मीन – व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी. नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग हैं. उपाय करें तो लाभ होगा- सूक्ष्म जीवों को आहार दें. दुर्गाजी के दर्शन करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.
The post 05 सितंबर का राशिफल : इस राशि के जातकों के लिए व्यवसाय के खुलेंगे नये स्त्रोंत, जिसमें भागीदारों का मिलेगा अच्छा सहयोग, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram.