Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
06 अक्टूबर का राशिफल : इस राशि के जातकों को कार्य में होगा विलम्ब, आलस्य से कार्य में आएगी बाधा, जानिए अपनी राशि …

रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 06.10.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि दिन को 09 बजकर 40 मिनट तक दिन गुरुवार धनिष्ठा नक्षत्र रात्रि को 07 बजकर 42 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दिन को 01 बजकर 20 मिनट से 02 बजकर 49 मिनट तक होगा.

आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – सामाजिक कार्यो में व्यस्तता. नवीन वाहन की खरीदी. जिम्मेदारी में वृद्धि. लीवर से संबंधित कष्ट. उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृषभ राशि – विद्धानों से सम्मान. नये अवसर की प्राप्ति. वाहन से चोट. शांति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

मिथुन राशि – सभी का सहयोग. मनोबल में वृद्धि. रूके हुए काम पूरे होंगे. सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए – गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें. गायत्री की आराधना करें.

कर्क राशि – कार्य में विलम्ब. आलस्य से कार्य में बाधा. पड़ोसियों से विवाद. चंद्रमा से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, घी, फूल, नारियल का काम या वितरण करें. सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें.

सिंह राशि – आज काम में व्यवधान. आकस्मिक हानि. एकाग्रता की कमी. करीबी से विवाद. उपाय करने चाहिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.

कन्या राशि – जीवनसाथी को स्वास्थ्यगत कष्ट. पारिवारिक सहयोग. वित्तीय हानि से तनाव. उपाय आजमायें- ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.

तुला राशि – संतान के कैरियर को लेकर टेंषन. परिवर्तन से लाभ. छोटी यात्राए फलदायी. अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक राशि – कार्य व्यवसाय में सफलता. समाज में यष की वृद्धि. क्रोध का त्याग करें. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित करें.

धनु राशि – सत्तापक्ष से लाभ. पारिवारिक कलह. शारीरिक कष्ट. निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. पौधे का दान करें.

मकर राशि – विवादों से मानसिक अशांति. गले में तकलीफ. सहयोगियों के साथ विवाद. मनोबल में वृद्धि. सूर्य के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

कुंभ राशि – यात्रा से लाभ. पुराने दोस्त से मुलाकात संभव. खर्च की अधिकता. शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

मीन राशि – कीमती वस्तु की खरीदी संभव. परिवार में मांगलिक कार्य. उतावलेपन से बचे. चोट से सावधान रहें. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. लड्ड़ का भोग लगायें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

The post 06 अक्टूबर का राशिफल : इस राशि के जातकों को कार्य में होगा विलम्ब, आलस्य से कार्य में आएगी बाधा, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram.

https://lalluram.com/horoscope-for-october-06-the-people-of-this-zodiac-will-be-delayed-in-work-laziness-will-hinder-the-work-know-your-zodiac-sign/