बिलासपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसके सहयोगी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
पटवारी ने जमीन सीमांकन करने के नाम पर किसान से 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी.
मामला कोतवाली थाना रामगढ़ पटवारी हल्का का है.
रामगढ़ निवासी वैभव सोनी किसान है. गांव में उसके पिता शेखर सोनी के नाम पर कुल 12 खसरों में 26 एकड़ कृषि भूमि है.
उन्होंने अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए पटवारी सुशील जायसवाल और मुंगेली आरआई नरेश साहू से संपर्क किया था.
पटवारी ने सीमांकन करने के एवज में पांच लाख रुपए की मांग की.
वैभव अवैध तरीके से पैसा देना नहीं चाहता था. फिर भी मोलभाव किया तो 4 लाख रुपए में सौदा तय हुआ.
इसके बाद वैभव ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर से की. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और पटवारी को पकड़ने की योजना बनाई.
गुरुवार को पहली किस्त में एक लाख रुपए देना तय हुआ था. एसीबी की टीम ने प्रार्थी को रंग लगे रुपये देकर पटवारी सुशील जायसवाल के पास भेजा.
पटवारी ने अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रुपए लेने के लिए कहा.
ठीक इसी दौरान एसीबी टीम ने गुलाब दास और आरोपी पटवारी सुनील जायसवाल को पकड़ लिया.
गुलाब दास मानिकपुरी से रिश्वत की रकम एक लाख को बरामद कर लिया गया है.
इस मामले में आरआई नरेश साहू का भी नाम आया है. इसकी भूमिका की जांच की जा रही है.
The post 1 लाख रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.