Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में शतक ठोककर रिकॉर्ड की बारिश कर दी. उनकी यह बैक टू बैक सेंचुरी रही.
Sanju Samson: संजू…संजू…संजू…कल रात से लेकर आज सुबह तक सोशल मीडिया पर यही नाम गूंज रहा है. टीम इंडिया के इस ओपनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में तूफानी शतक ठोक तबाही मचा दी. उनके शतक के दम पर डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया. संजू सैमसन की शानदार सेंचुरी के दम पर भारत ने 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गया. इस मैच में संजू सैमसन ने 5 दमदार रिकॉर्ड बनाए हैं.
संजू सैमसन ने पहले टी20 मैच में ओपनिंग करते हुए 50 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. संजू ने पहली गेंद से आक्रामक बैटिंग जारी रखी और शतक पूरा किया. इस पारी के दम पर उन्होंने रिकॉर्ड की बाशिर की है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया था. मतबल यह उनकी बैक टू बैक सेंचुरी रही.
संजू सैमसन लगातार दो टी-20 मैचों में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे जबकि भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले फिल सॉल्ट, गुस्ताव मेकॉन और राइली रूसो यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
संजू सैमसन पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के बाहर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है.
संजू सैमसन ने भारतीय विकेटकीपर के तौर पर घरेलू और विदेशी मैदान दोनों पर हाईएस्ट स्कोर बनाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन बनाए थे और अब डरबन में 107 रन की पारी खेली.
संजू सैमसन ने किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की. उन्होंने 107 रन की पारी में 10 छक्के लगाए.
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 47 गेंदों पर शतक पूरा किया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने 55 गेंदों में शतक लगाया था.