रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 10.09.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि दोपहर को 03 बजकर 28 मिनट तक दिन शनिवार शतभिषा नक्षत्र रात को 09 बजकर 37 मिनट तक आज चंद्रमा कुम्भ राशि में आज का राहुकाल दिन को 08 बजकर 55 मिनट से 10 बजकर 28 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – परिवार वालों का पूर्ण सहयोग. विवेकपूर्ण निर्णय एवं योजनाबद्ध कार्य से लाभ. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास में सफलता. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
वृषभ राशि – घर के सामान का नुकसान. मानसिक अशांति संभव. आकस्मिक व्यय. चंद्रमा के उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
मिथुन राशि – किसी करीबी रिश्ते में सहयोग करेंगे. पार्टनर से तालमेल से व्यवसायिक लाभ. यात्रा तथा बड़ों से मुलाकात होगी. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
कर्क राशि – जनसमूह के बीच प्रसिद्धि. सामाजिक हित के लिए यात्रा. संतान से मानसिक संताप. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
सिंह राशि – खेल से संबंधित क्षेत्र में यश. मौज-मस्ती से दिन बितेगा. विवाद निर्मित होने की संभावना. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
कन्या राशि – आज के नए कामों में सहयोग से स्थिति बेहतर होगी. अध्ययन संबंधी यात्रा. गुरू से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा- ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
तुला राशि – आज लंबी यात्रा पर परिवार साथ. किसी पुराने परिचित से मुलाकात संभव. शुक्र के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
वृश्चिक राशि – आज आपके कार्यकुषलता की प्रषंसा. नये अवसर की प्राप्ति या उच्च षिक्षा हेतु चयन. दात दर्द के कारण कष्ट. बचाव के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. मूंग का दान करें.
धनु राशि – आज दोस्तो के साथ मनोरंजन तथा भ्रमण. सामुहिक स्थल पर विवाद संभव. आज विवादों से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
मकर राशि – आज आपके हुनर के कारण यष की प्राप्ति. कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव. लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. हल्दी, नारियल का दान करें.
कुंभ राशि – आज अधीनस्थो के अवकाष में रहने से कार्य में रूकावट हो सकती है. समयसीमा के कार्यो में बाधा. धन से संबंधित हानि संभव. अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
मीन राशि – आज सभी का सहयोग मिलेगा. खेल में नाम एवं धन की प्राप्ति. पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.
The post 10 सितंबर का राशिफल : परिवार के साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं इस राशि के जातक, किसी पुराने परिचित से हो सकती है मुलाकात … appeared first on Lalluram.