बिलासपुर— बिलासपुर पुलिस ने एक साथ अभियान चलाकर तीन अलग अलग थानों से 6 आरोपियों समेत कुल 100 लीटर से अधिक देशी विदेशी मदिरा बरामद किया है। अलग अलग कार्रवाई में पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कराया है। साथ ही भारी मात्रा में शराब भी जब्त किया है।
कोनी मैें 83 लीटर शराब बरामद
कोनी पुलिस ने तीन अलग अलग प्रकरण में अभियान चलाकर कुल 83 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। तीन प्रकरण मैें पुलिस ने कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। अलग अलग ठिकाने से पकड़े गए तीन आरोपी माधव प्रसाद, लक्ष्मीनारायण और अजय वर्मा है। तीनो कोनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को थाना कोनी की सयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना की सूचना पर अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। माधव सूर्यवंशी के कब्जे से 25 लीटर, लक्ष्मी सूर्यवंशी से 30 लीटर और अजय वर्मा के कब्जे से 28 लीटर अवैध रूप कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा- 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। तीनो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सिविल लाईन थाना..अंग्रेजी शराब जब्त
सिविल लाइन पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कुदुदंड स्थित सुलभ शौचालय के सामने धावा बोला। मौके से दो व्यक्तियों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। इसके पहले मुखबीर ने बताया कि दोनो आरोपी झोला में शराब रखकर बेच रहे हैं। छानबीन के दौरान आरोपियों के पास रखे पीले रंग के झोले में 31 नग सीलबंद महंगी अंग्रेजी शराब मिला। साथ ही आरोपियों से नगदी भी बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों का नाम रोहित सैनी और दीपांशु ठाकुर है। दोनो मिलन चौक कुटुदंड के रहने वाले हैं। दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।