बिलासपुर—पिछले 48 घंटों में बिलासपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कुल 11 अपराध दर्ज किया गया है। अपराध अलग अलग थाना क्षेत्र से है। मामले में अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करने वालों पर पुलिस की नजर है। मामले में सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
एनसीआरबी दिल्ली की सूचना के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर चाइल्ड पोर्नग्राफी के 11 शौकीनों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत 11 अपराध दर्ज किया गया है। मामले में अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सिविल लाइन और सरकन्डा थाना में तीन तीन अपराध दर्ज किया गया है। जबकि कोनी में दो तारबाहर, कोतवाली और सिरगिट्टी में एक एक मामला दर्ज किया गया है।
भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी ने सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला और बच्चों के अश्लील फोटो विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड करने वालों पर लगातार नजर बनाकर रखी है। इसी क्रम में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को दिल्ली से जानकारी मिली कि बिलासपुर स्थित अलग अलग थाना क्षेत्रों में चाईल्ड अश्लील वीडियो अपलोड़ किया गया है।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस टीम ने आपरेशन प्रहार अभियान के तहत सिविल लाइन,सरकन्डा,कोनी, तारबाहर, कोतवाली और सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में धावा बोला। सायबर सेल की टीम ने आरोपीयों की आईडी पहचान के अलावा मोबाइल नम्बर और एड्रेस की जानकारी के आधार पर सभी आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की मोबाइल जांच के दौरान अश्लील वीडियो और फोटो की पुष्टि कर सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जल्द आगे की कार्रवाई होगी।