नितिन@रायगढ़। जिले में 11 केवी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ढलाई का काम कर रहे राजमिस्त्री की मौत हो गई। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक गांधी नगर निवासी गनपत सोनी 28 साल राजमिस़्त्री का काम करता था। करीब 7-8 महीने से कोसमनारा क्षेत्र में एक मकान को बनाने का काम कर रहा था। उस मकान के दूसरी मंजिल में ढलाई का काम गनपत सोनी व अन्य 5 लोगों के द्वारा किया जा रहा था।
तभी बिल्डिंग के ऊपर से गुजर रहे 11 केवी तार की चपेट में आकर गनपत दो मंजिला इमारत से गिर गया। घटना के बाद से मौके पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उसे गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना कोतरा रोड थाना में दी गई। जहां पुलिस मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है।