नई दिल्ली 10 सितम्बर।भारत की अध्यक्षता में 18वां जी-20 शिखर सम्मेलन आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।
समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा को जी-20 की अध्यक्षता का प्रतीक सौंपा। इस अवसर पर श्री मोदी ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ब्राजील की अध्यक्षता में जी-20 का यह वैश्विक मंच साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होगा।श्री मोदी ने नवम्बर के अंत मे इस शिखर सम्मेलन के एजेंडा की प्रगति की समीक्षा के लिए एक वर्चुअल सत्र का सुझाव भी दिया।
जी-20 की अध्यक्षता का प्रतीक ग्रहण करने के बाद श्री लूला डि सिल्वा ने भारत की अध्यक्षता में जी-20 की सराहना की और कहा कि भारत ने उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के हितों के मुद्दों को उठाया है। उन्होंने समूह में अफ्रीकी संघ को पूर्ण सदस्यता देने का भी स्वागत किया।
The post 18वां जी-20 शिखर सम्मेलन आज सम्पन्न appeared first on CG News | Chhattisgarh News.