रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने गुरुवार को दो हजार से अधिक संदेहियों के खिलाफ कार्रवाई की है.इनमें से अधिकांश मुस्लिम हैं और उनके बांग्लादेशी या रोहिंग्या कनेक्शन की आशंका में हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस रायपुर जिले के अलग-अलग इलाकों से उन्हें पकड़कर पुलिस लाइन लाई है. पुलिस सभी संदेहियों से पूछताछ कर रही है.
बड़ी संख्या में संदेही मिलने से एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी पुलिस लाइन में मौजूद हैं.
पुलिस के मुताबिक इनमें से अधिकांश लोग दूसरे राज्य के रहने वाले हैं. ये लोग शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे.
इनमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों के रहने वाले हैं. कुछ लोग नेपाल के भी हैं.
पुलिस सभी लोगों का आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि आधार कार्ड मशीन से भी डेटा को मैच कर रही है.जिनका आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है उनकी जानकारियां संबंधित राज्यों से मंगवाई जा रही है.
उनके रायपुर में रहने, काम करने और बाकी पहलुओं को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर पुलिस ने बताया कि पिछले काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से आकर लोग रहे हैं.
इन लोगों ने अपनी जानकारी थाने में नहीं दी थी. मुसाफिरी दर्ज कराए बगैर ही यहां रह रहे हैं.
प्रदेश में पास ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव है. इन चुनावों में किसी तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए पुलिस के कल रात से ही इनके खिलाफ अभियान छेड़ा है.
राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से आज करीब दो हजार से अधिक लोगों पकड़कर लाया गया है.
अब उनसे जानकारियां एकत्र की जा रही हैं. इसी के साथ ही मकान मालिकों से उनके घर में रह रहे किराएदारों की भी जानकारी ली जा रही है.
पुलिस का कहना है कि इनमें से अधिकांश लोग रायपुर में गार्ड की नौकरी करते हैं.
कुछ लोग दुकानों में काम करते हैं, तो कुछ लोग फेरी लगाकर सामान बेचते हैं.
वहीं कुछ लोग मजदूरी करना बता रहे हैं. इनमें से कुछ लोग संदिग्ध पाए गए हैं. उनकी जांच की जा रही है.
उनके राज्यों से भी संपर्क किया जा रहा है. इससे पहले दुर्ग और कवर्धा में बाहरी संदेही पकड़ाए थे.
The post 2 हजार लोगों को बांग्लादेशी, रोहिंग्या के शक में उठाया appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.