26.09.22|वर्ष 2022 बैच के यूपीएससी के चयनित अधिकारी मैदानी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए लाल बहादूर राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी से कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर पहुंचे हुए हैं. इस दल में कुल 6 प्रशिक्षणार्थी हैं, जिनमें 3 IAS ,1IPS, 1IFS और 1 भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं.
इन सभी को भानुप्रतापपुर के पास विनायकपुर गांव में जिला प्रशासन ने ठहराया है. ये सभी अगले 6 दिन तक यहां रह कर कांकेर जिले एवं छत्तीसगढ़ के बारे में अध्ययन करेंगे.
प्रशासनिक व्यवस्था की पहली इकाई गांव से यह शुरुआत करेंगे. 6 दिन तक इन्हें विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी पहुंचकर विभागों से संबंधित जानकारी देंगे.
बता दें कि 2022 बैच के ये अधिकारी देश के विभिन्न राज्यों के निवासी हैं. सभी एक साथ भानुप्रतापपुर के विनायकपुर में रह रहे हैं. जहां इन्हें ग्रामीण परिवेश में ही रखा गया है.
UPSC के ट्रेनी ऑफिसर ने बताया कि हम ग्रामीण स्तर पर भारतीय व्यवस्था को जानने समझने आए हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार आए हैं, लेकिन यहां आकर हमने जैसा सुना था, उससे उलट हमें महसूस हो रहा है. यहां के लोगों ने काफी सम्मान दिया है.