Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में 6 विकेट से परास्त किया

चेन्नई। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने अपने प्रारंभिक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से परास्त कर दिया है। आज चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

लेकिन आज भारतीय गेंदबाजों ने अपनी सधी लाइन लेंथ से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को कोई आजादी नहीं दी और निरंतर अंतराल में विकेट लेते हुए रन गति पर अंकुश लगाए रखा। अंततः ऑस्ट्रेलियन टीम 49.3 ओवरों में 199 रन पर सिमट गई ।

इस तरह भारतीय टीम के सामने 50 ओवर में 200 रन का लक्ष्य था । ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से डेविड वार्नर 41 रन स्मिथ 46 रन लबुशेंन 27 रन एवं कप्तान पेट कमिश्नर 28 रन ही बना सके। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3विकेट ,कुलदीप यादव 42 रन देकर 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह 35 रन कर 2 विकेट लेने में सफल रहे।

भारत के सामने 50 ओवर में 200 रन बनाने का आसान लक्ष्य था, किंतु दबाव में खेलते हुए सबसे पहले बाएं हाथ के ओपनर ईशान किशन बिना खाता खोले ही 0 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कुछ ही देर में कप्तान रोहित शर्मा 0 एवं श्रेयस अय्यर भी 0 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हेजल वुड ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर सनसनी फैला दी।

इस प्रकार तगड़े शुरुआती झटकों से भारतीय टीम दबाव में आ गई,एक समय भारत का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट हो गया था एवं 3 अनुभवी बल्लेबाज 0 पर आउट होने से टीम संकट में आ चुकी थी।

इसी दौरान विराट कोहली को 12 रन के नीचे स्कोर पर एक जीवनदान मिला जब मिशेल मार्च उनका आसान कैच नहीं ले सके जिसका फायदा उठाते हुए अनुभवी विराट कोहली एवं केएल राहुल की जोड़ी ने अपने विकेट बचाते हुए ऑस्ट्रेलिया के हमलो को नाकाम कर दिया एवं धीरे-धीरे रन बटोरते हुए टीम को सुरक्षित स्थान पर ले गए।

कोहली और राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की भागीदारी की एवं भारतीय टीम को विजय के करीब ले गए, इसी दौरान विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के आउट होने पर आए हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के साथ अविभाजित साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को 41.2 ओवरों में ही जीत दिला दी ।

केएल राहुल दुर्भाग्यशाली रहे अंत तक 97* रन बनाकर नाबाद रहे एवं अपना शतक पूरा नहीं कर सके। दूसरी ओर हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

The post 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में 6 विकेट से परास्त किया appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/2023-cricket-world-cup-india-defeated-australia-by-6-wickets-in-a-thrilling-match/