बिलासपुर–कोटा पुलिस ने चार अलग अलग ठिकानों में धावा बोलते हुए 210 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। मामले में चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
कोटा पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बतया कि ग्राम लमकेना और ग्राम सुदनपारा कोटा में व्यापाक स्तर पर महुआ शराब बनाया जा रहा है। जानकारी के बाद मौके पर टीम संगठित कर भेजा गया। टीम ने कार्रवाई कर लमकेना निवासी असरानी संवरा के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।
पुलिस ने लमकेना से ही सुखीराम संवरा के पास से 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस टीम ने ग्राम सुदनपारा में भी धावा बोला। मौके से दौलत मरावी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। सुदनपारा से ही पुलिस ने बलराम मरावी से 55 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने चार अलग अलग प्रकरणों को मिलाकर कुल 210 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।
चारों आरोपियों को आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत अपराध दर्ज के बाद गिरफ्तार किया गया।