Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
22 को खनिज विभाग पर बरसेगा धन….मंथन सभागार में लगाई जाएगी बोली….5 साल के पट्टे पर दिए जाएँगे 3 रेत खदान

बिलासपुर—खनिज विभाग ने जिले अंतर्गत तहसील बिलासपुर के ग्राम पंचायत लोफंदी, कुकुर्दीकला और और कछार में रेत खदान आवंटन का एलान किया है। विज्ञापन जारी कर खनिज विभाग ने बताया कि रेत खदान पर बोली लगाने की कार्रवाई 20 सितम्बर को होगी। बोली लगाने की प्रक्रिया कलेक्ट्रोरेट स्थित मंथन सभागार में किया जाएगा।

खनिज अधिकारी डीके मिश्रा ने बताया कि ग्राम लोफंदी स्थित खसरा नंबर 01 रकबा 20 हेक्टेयर, ग्राम पंचायत कछार में खसरा नंबर 1344 रकबा 10 हेक्टयेर और मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत कुकुरर्दीकला खसरा नंबर 678/1 रकबा 11 हेक्टेयर क्षेत्र पर रेत खदान समूहों का आबंटन किया जाएगा। खदान पांच साल के लिए आवंटित किया जाएगा। इसके लिए बोली लगायी जाएगी।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि पहले खदान पर बोली लगाने की तारीख 11 सितम्बर 2023 से 19 सितम्बर 2023 तक रखा गया था। 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के कारण शासन ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए 20 सितम्बर को सवेरे चार बजे तक बोली स्वीकार की जाएगी। रेत खदान आबंटन हेतु प्राप्त बंद लिफाफे को जिला स्तरीय समिति के समक्ष दिनांक 22 सितम्बर 2023 को सवेरे 10.30 बजे से मंथन सभाकक्ष कलेक्ट्रेट परिसर बिलासपुर में खोला जाएगा। नीलामी में एक से अधिक बोलीदारों को समान न्यूनतम बोली होने की स्थिति में सफल बोलीदार का चयन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा।

The post 22 को खनिज विभाग पर बरसेगा धन….मंथन सभागार में लगाई जाएगी बोली….5 साल के पट्टे पर दिए जाएँगे 3 रेत खदान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/dhan-manthan-will-rain-on-mineral-department-on-22nd-bidding-will-be-done-in-the-auditorium-3-sand-mines-will-be-given-on-5-year-lease/