रायगढ़/ कलेक्टर रानू साहू ने जिले में तीन एसडीएम के प्रभार बदले हैं। जारी आदेश के अनुसार घरघोड़ा के एसडीएम श्री डिगेश पटेल को अब धरमजयगढ़ का एसडीएम बनाया गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री रोहित सिंह को घरघोड़ा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री पी.के.गुप्ता को लैलूंगा एसडीएम का प्रभार दिया गया है। लैलूंगा में पदस्थ एसडीएम डी.आर.रात्रे को जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया है।CG न्यूज अपडेट के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे यहां।
The post 3 SDM के प्रभार बदले, कलेक्टर ने जारी किया आदेश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.