31 की रात..साढ़े 4 करोड़ की शराब गटक गए बिलासपुरवासी…रायपुर ने भी बनाया रिकार्ड…दुर्ग ने न्यायधानी को पीछे छोड़ा
बिलासपुर— हर साल की तरह बिलासपुर वासियों ने इस बार भी 31 दिसम्बर की रात्रि शराब पीने का रिकार्ड बनाया है। बिलासपुर की जनता ने पिछले बार से 74 लाख रूपयों का ज्यादा शराब पीया है। मतलब बिलासपुर की जनता ने इस साल 31 दिसम्बर की रात्रि करीब साढ़े चार करोड़ रूपयों से अधिक की शराब पीकर अपना पिछला रिकार्ड तोड़ा है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल बिलासपुर की जनता ने ज्यादा शराब तो खरीदा है। लेकिन शराब बिक्री में पहला स्थान रायपुर, दूसरा दुर्ग और तीसरा स्थान बिलासपुर को मिला है।
बिलासपुर ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड
हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसम्बर को शराब बिक्री मामले में बिलासपुर ने अपना पिछला रिकार्ड हमेशा की तरह तोड़ दिया है। पिछली बार बिलासपुर की जनता ने कुल तीन करोड़ 79 लाख रूपयों का शराब खरीदा था। इस बार रिकार्ड तोड़ते हुए बिलासपुर जिले की जनता ने 4 करोड़ 54 लाख का शराब खरीद कर नया रिकार्ड स्थापित किया है।
व्यापार विहार दुकान में सर्वाधिक बिक्री
आबकारी विभाग के अनुसार जिले में देशी और विदेशी मदिरा की कुल 66 दुकान संचालित हैं। जिले में सर्वाधिक शराब की बिक्री व्याापार विहार स्थित शराब दुकान में हुआ है। व्यापार विहार स्थित दुकान से 31 दिसम्बर को कुल 18 लाख,11 हजार, 770 रूपयों की शराब बिक्री हुई है। इसके बाद दूसरा स्थान बस स्टैण्ड स्थित शराब दुकान में कुल 17 लाख, 63 हजार 670 रूपयों की शराब बिक्री हुई है। शराब बिक्री में तीसरा स्थान लिंगियाडीह स्थित शराब दुकान की है। यहां 31 दिसम्बर को दिन रात में कुल 12लाख,92 हजार 740 रूपयों का शराब बेचा गया है। चौथा स्थान शराब बेचने में चुचुहियापारा स्थित दुकान का है। चुचुहियापारा में एक दिन में कुल 12 लाख 6 हजार 860 रूपयों का शराब बेचा गया है।
रायपुर ने फिर बनाया रिकार्ड
आबकारी अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में हमेशा कि तरह रायपुर ने रिकार्ड बिक्री के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जबकि दुर्ग जिला शराब बिक्री में 31 दिसम्बर को दूसरा स्थान बनाया है। हमेशा की तरह अपना पिछला तोड़कर बिलासपुर जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया है।