मुंबई| डेस्कः सलीम खान और जावेद अख्तर की आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं.
इस जोड़ी ने कई शानदार और जानदार फिल्में साथ में लिखी हैं, जिसे लोग आज भी याद करते हैं.
दोनों लेखक अचानक से साल 1982 में अलग हो गए थे.
इस फैसले की असली वजह आज भी पता नहीं चल पाया है. यह राज आज भी राज की तरह ही है.
हालांकि इनकी लिखीं कुछ स्क्रिप्ट्स अलग होने के बाद भी फिल्मों की शक्ल में कुछ साल तक आती रहीं.
दोनों की लिखी आखिरी फिल्म सुपर स्टार अनिल कपूर की ‘मिस्टर इंडिया’ थी.
यह फिल्म सुपरडुपर हिट हुई थी. इस फिल्म के संवाद और गीत को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
42 साल बाद इस आइकॉनिक जोड़ी ने फिर से एक आखिरी फिल्म साथ में लिखने का मन बनाया है.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि दोनों कौन सी फिल्म साथ में लिख रहे हैं.
इसके लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
आप को बता दें कि सलीम खान और जावेद अख्तर पर एक नई डाक्यूमेंट्री आ रही है, जिसका नाम है ‘एंग्री यंग मेन’.
मंगलवार को इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर लॉन्च हुआ.
इस अवसर पर जावेद अख्तर ने अनाउंस किया कि वो अपने पुराने साथी सलीम खान के साथ एक बार फिर से काम करने जा रहे हैं.
इतना सुनते ही वहां मौजूद लोग खुश हो गए.
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक संवाद देने वाली इस जोड़ी से जब लोगों ने पूछा कि उनकी फिल्मों से उनका फेवरेट डायलॉग कौन सा है.
यह सुनते ही जावेद अख्तर ने कहा- अभी वह आना बाकी है, ‘अब आएगा वो’ बस थोड़ा इंतजार करें.
सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने शोले, दीवार, जंजीर, काला-पत्थर, त्रिशूल जैसी कितनी ही शानदार फिल्में लिखीं हैं.
लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते हैं कि यह हिंदी फिल्मों की सबसे महंगी राइटर जोड़ी थी.
इसका राज मंगलवार को खुद जावेद अख्तर ने खोलते हुए कहा कि वो और सलीम खान 70 के दौर में हीरो से ज्यादा फीस लिया करते थे.
उन्होंने यह भी कहा कि अब तो हम धमाकेदार फीस लेंगे. उस जमाने में भी हमारी प्राइज ज्यादा थी, इस जमाने में तो बहुत ही ज्यादा होगी.
The post 42 साल बाद मिले सलीम-जावेद, लिखेंगे आखिरी फिल्म appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.