Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.
समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन. हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
49 लीटर शराब बरामद..2 हजार किलो से अधिक लहान जब्त..7 मामले में आबकारी टीम ने किया 9 को गिरफ्तार
बिलासपर—-आबकारी विभाग ने मस्तूरी समेत अन्य क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 7 मामले में 9 आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से आबकारी टीम ने कुल 49 लीटर महुआ शराब के अलावा 2050 किलो लहान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से अलग अलग मात्रा में शराब और लहान पाए गए। पकड़े गए कुल 7 में 6 प्रकरण जमानतीय अपराध में दर्ज हुआ है। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया गया है।
आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर आबकारी टीम ने मस्तूरी समेत अन्य क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। नीतू नोतानी ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान देशी मदिरा प्लेन बेचने वाले कुल 9 आरोपियों को धर दबोचा गया है। गैरजमानतीय धाराओं में एक प्रकरण दर्ज हुआ है। टीम ने नारवापारा चिल्हाटी से 40 लीटर महुआ शराब और 1000किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) च 34(2),59(क) का मामला कायम किया गया।
नीतू नोतानी ने बताया कि कुल 6 प्रकरण जमानतीय धाराओं के तहत दर्ज हुआ है। नालापारा निवासी भारती देवी से 4 लीटर, महुआ शराब और 500 किलोग्राम लहान मिला है। इसी तरह नालापारा, पेन्ड्री थाना मस्तूरी से ही मेलाराम के ठिकाने से करीब 5 लीटर शराब और 450 किलोग्राम लहान जब्त हुआ है। आरोपियों पर 34(1)(क) ,(च) का अपराध दर्ज किया गया।
टीम ने जयरामनगर में कार्रवाई कर 2 मामला दर्ज किया गया। निखिल यादव और आकाश सनातमी पर 36(A) का मामला दर्ज हुआ है। आबकारी उपायुक्त ने बताया कि एक प्रकरण मिलावट का भी दर्ज किया गया। मामले में चार आरोपी करण, अश्वनी, विजय और शिव कुमार पर आबकारी की धारा38(क)39(ख) (ग) का अपराध दर्ज हुआ है।
इसके अलावा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर मदिरा विक्रय का प्रकरण मोपका दुकान से कायम हुआ है। मामले में एक आरोपी राजेश वैष्णव के खिलाफ आबकारी की धारा 39(ग) का अपराध दर्ज किया गया।