सुधीर दंडोतिया, दमोह/भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगली कैबिनेट बैठक 5 अक्टूबर कोदमोह के सिंग्रामपुर में होने जा रही है। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती का कार्य क्षेत्र रहा है। सिंगौरगढ़ का किला भी ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है, सिंग्रामपुर में ही कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी।
बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि जबेरा विधानसभा के सिंग्रामपुर में कैबिनेट होने जा रही है। यह बात आज सोमवार को प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में स्थल निरीक्षण के दौरान कही। इस मौके पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, डीएफओ एमएस उइके, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम अविनाश रावत, एसडीओपी पुलिस ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक कल: सोयाबीन खरीदी को लेकर होगा फैसला, अलग-अलग विभागों के प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा
राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी ने सिंग्रामपुर में खेल मैदान, वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल, गुबरा में हैली पेड स्थल सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में विचार विमर्श किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m