बिलासपुर— सरकन्डा पुलिस ने आनलाइन सट्टा खिलाते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार पांचो आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया है। पांचो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। इसके अलावा सिटी कोतलवाली पुलिस ने भी डिपरापारा में सट्टा पट्टी काटते आरोपी को धर दबोचा है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार मीडिया पोर्टल्सस,सोशल मीडिया समेत मुखबीर से जानकारी मिली कि कुछ लोग सरकन्डा में आनलाइन जुआ कर्म को अंजाम दे रहे हैं। क्रिकेट मैच में लाइव दांव लगाकर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष निर्देश पर टीम का गठन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने मौके पर धावा बोला। मौके पर पुलिस टीम ने क्रिकेट पर आनलाइन दांव लगा रहे 5 युवकों को धर दबोचा। युवकों के कब्जे से नगद समेत सट्टा पट्टी के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है।
पांचों युवकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
डिपरापारा में पकड़ाया सटोरिया
सिटी कोतवाली पुलिस ने भी 14 मार्च 24 को आरोपी छत्रपाल दीवान उर्फ बंटी मानिकपुरी को सट्टा पट्टी काटते पकड़ा है। आरोपी साई मंदिर के पास डी.पी. कालेज के पीछे डिपरापारा का निवासी है। मुखबीर ने बताया कि आरोपी दांव लगाकर सट्टा पट्टी काट रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने धावा बोला। आरोपी के कब्जे से नगद समेत सट्टा पट्टी बरामद किया है।