Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
7 दिन बाद मुफ्त टीका बन्द..कलेक्टर ने कहा..फिर करना होगा भुगतान..अभियान चलाकर बनाएं आयुष्मान कार्ड

बिलासपुर—- सात दिन बाद मुक्त वैक्सीन नहीं लगाया जाएगा। कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि मुफ्त वैेक्सीन सात दिनों तक ही लगाया जाएगा। आम नागरिकों से निवेदन है कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है। जल्द से जल्द सेन्टर पहुंचकर वैक्सी लगवाएं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिया है कि 30 सितम्बर के पहले सभी  पात्र लोगों को अधिक से अधिक टीका लगाया जाए।
 
                   कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिया कि मुफ्त वैक्सीन के लिए केवल 07 दिन बाकी है। 30 सितम्बर के बाद निःशुल्क टीका की सुविधा खत्म हो जाएगी। इसके बाद लोगों को पैसे देकर अस्पतालो में टीका लगवाना पड़ेगा। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। कोरोना के नए मामले अभी  भी आ रहे हैं।
 
                     कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान को रफ्तार दिए जाने की बात कही। उन्होने बताया कि जिले में अभी लगभग औसतन 2 हजार 200 लोगों को ही टीका लग रहा है।जनता को जागरूक करने वैक्सीनेशन अभियान के सोशल मीडिया, फ्लेक्स और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाए। मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान से जोड़ा जाए। घर-घर संपर्क करने को कहे।
 
                 कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रथम डोज 14 लाख 76 हजार 338 लोगों को लगाया गया है। सेकेण्ड डोज 13 लाख 91 हजार 83 लोगों ने लगाया है। इसी तरह बूस्टर डोज 3 लाख 38 हजार 18 लोगों को लगाया जा चुका है। 
 
टीका लगवाने की लोगों से की अपील

             कलेेक्टर सौरभ कुमार ने सभी नागरिकों से निवेदन किया कि मुफ्त कोविड टीका की सुविधा केवल 30 सितम्बर तक है। इस अवधि में बूस्टर डोज के छूटे हुए लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी को निभाए। 
 
आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाए
 
                              कलेक्टर ने बैठक के दौरान जिले में आयुष्मान कार्ड की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर किया। उन्होने बताया कि जिले में 6 लाख 40 हजार 18 आयुष्मान कार्ड बने है। आंकड़ा लक्ष्य का सिर्फ 57 प्रतिशत ही है। मंथर गति से चल रहे कार्ड बनाने की प्रकिया में तेजी लाने की जरूरत है। आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जनपद सीईओ को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सचिवों को घर-घर भेजकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें।
 
                  बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन समेत जिले सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, मुख्य चिकित्सा और  स्वास्थ्य अधिकारी अनिल श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

The post 7 दिन बाद मुफ्त टीका बन्द..कलेक्टर ने कहा..फिर करना होगा भुगतान..अभियान चलाकर बनाएं आयुष्मान कार्ड appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/after-7-days-the-free-vaccine-stopped-the-collector-said-then-have-to-pay-make-ayushman-card-by-running-the-campaign/