मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार एनडीए में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 8 अक्टूबर को हरियाणा, जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही बिहार में राजनीतिक भूकंप आएगा। बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर जाएगा। जेडीयू अक्टूबर का इंतजार कर रही है। जेडीयू बीजेपी से पल्ला झाड़ लेगी. बीजेपी नीतीश पर सीएम की कुर्सी छोड़ने का दवाब बना रही है। दोनों राज्यों के नतीजे आते ही बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। जेडीयू बीजेपी में हर मुद्दे पर खटपट है।
आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि जेडीयू नीतीश को पीएम बनाने और भारत रत्न देने की मांग कर रही है। नीतीश को आरजेडी साथ कभी नहीं लेगी। क्योंकि ‘बिहार की जनता की है पुकार, अबकी बार तेजस्वी की सरकार’। हरियाणा, जम्मू कश्मीर केएग्जिट पोल के नतीजे सच साबित होंगे। दोनों राज्यों में बीजेपी का सुपड़ा साफ होगा. 8 अक्टूबर के नतीजे का बिहार में बड़ा साइड इफेक्ट दिखेगा।
जेडीयू के मंत्री जमा खान ने नीतीश के पीएम बनाने की थी मांग
बता दें कि बिहार की NDA सरकार में एक बार फिर सत्ता पक्ष के दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी (BJP) और जदयू (JDU) के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। कई मौकों पर दोनों पार्टियों के नेताओं के बयानों में विरोधाभास देखने के मिल रहा है। पिछले दिनों बिहार में जेडीयू के मंत्री जमा खान ने सीएम नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बोलकर विवाद खड़ा दिया था। इसके बाद बीजेपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
बिहार में जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मेरी दुआ जल्द कबूल होगी। विरोधी दल भी नीतीश कुमार को पीएम बनाने में समर्थन करेंगे। कांग्रेस भी समर्थन करेगी। विपक्ष भी चाहता है वह पीएम बनें। अगर नीतीश का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया जाए तो सभी दलों का समर्थन मिलेगा।
Bihar NDA में तनातनी! JDU बोली- ‘केंद्र की सत्ता की चाबी हमारे पास’, BJP भड़की
इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। नीतीश कुमार को पीएम बनाने वाले बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने कहा कि पीएम पद की वैकेंसी नहीं है। जब से इजरायल ने नसरुल्लाह को मारा तब से लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं। जमा खान मंत्री हैं। जाकर कांग्रेस से नीतीश को पीएम बनाने के लिए बात करें। अन्य दलों से भी बात करें। नीतीश उनको बताएंगे कि क्या बात करनी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H