अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 46 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी और आज से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 12 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है। 15 सितंबर को नाम वापसी का आखिरी दिन और उसी दिन यानी 15 सितंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।
बता दें कि कुल 18 जिलों में चुनावी प्रक्रिया होनी है
इन जगहों पर होना है चुनाव
सागर, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी,मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन,खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, आलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम।पार्षदों के बीच से ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
आज पहली बार भोपाल नगर निगम की सर्वदलीय बैठक होगी।विधानसभा की तर्ज पर पार्षदों की सर्वदलीय बैठक होगी। निगम परिषद के एजेंडे और जोन समितियों के गठन को लेकर चर्चा होगी।चुने हुए प्रतिनिधियों से बैठक में सुझाव लिए जाएंगे। पार्षदों के बताए हुए मुद्दों पर कल परिषद की बैठक में चर्चा होगी। 19 की जगह इस बार 20 जोन बनाए जा सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post एमपी निकाय चुनावः 46 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, आज से ही शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया appeared first on Lalluram.