रायपुर। छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश जोन का आईटी दस्ता आज तड़के रायपुर, रायगढ़ और खरसिया में कई व्यापारियों के यहां दबिश दी। इस मामले में विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है। अभी तक की जानकारी के अनुसार सुनील रामदास परिवार निवास, आफिस और फ़ैक्टरी
SkA स्टील बीरगाव, लभांडी आफिस-सुनील अग्रवाल , सुशील अग्रवाल , अनिल अग्रवाल के निवास – लाविस्टा, एश्वर्या किंगडम व रायगढ़ के फ़्रेंड्स कालोनी स्थित, मुकेश अग्रवाल ठेकेदार खरसियाँ, नटवर रतेरिया रायगढ़ निवास (जूदेव के करीबी) के श्री परियोजना निर्माण कम्पनी उर्दना- कोल ट्रान्स्पॉर्टिंग का काम, आकाश जिंदल रायगढ़, अमोलक भाटिया के निवास-बिलासा कटोरा तालाब रायपुर, आर के गुप्ता-ऐश्वर्या किंगडम रायपुर, CA अनिल अग्रवाल।