डेस्क I सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते. इनमें से कुछ वीडियो दिल खुश कर देते हैं, तो कुछ डर के मारे रोंगटे खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का हालत खराब कर रहा है, जिसमें एक लड़की के कान में घुसा सांप मुंह फाड़े नजर आ रहा है. वीडियो में दर्द से तड़पती इस लड़की की आवाज को सुनकर आप भी डर के मारे सहम जाएंगे. यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की किसी डॉक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचती है. डॉक्टर को जब इस घटना के बारे में पता चला होगा तो वह भी घबरा गया होगा. हालांकि, अच्छी बात यह है कि उसने अपने मरीज का इलाज करने के लिए पूरी जतन दिखाई.डॉक्टर लड़की को बैठाकर सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. डॉक्टर ने अपने हाथ में ग्लव्स पहना हुआ है. छोटी सी चिमटी से सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, छोटा सा सांप पीले रंग का दिखाई दे रहा है, जिसपर धारियां बनी हुई है. हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाई की मामला कहां का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग डर के मारे दांतों तले अंगुलियां दबा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कान में सांप चला गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये सांप को निकाल रहा है, या उसे अंदर डाल रहा है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लड़की जंगल में सो गई थी क्या?’ देखिए वीडियो…