डेस्क I सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. ऐसा ही इंटरनेट पर एक दिलचस्प और मजेदार वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. शायद यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके लोग सिर्फ एक ही सवाल कर रहे हैं कि, आखिर ग्रेविटी कहां चली गई? वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिलाओं का एक ग्रुप बड़े ही मजेदार तरीके से डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में ढोल की थाप पर महिलाओं का किलर एक्सप्रेशन और सुपर-फास्ट डांस स्टेप सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है.
दरअसल, वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह जाहिर तौर पर एक गली में शूट किया गया है. वीडियो की थाप पर महिलाएं गजब का डांस करती नजर आ रही है. इस बीच महिलाओं के डांस पर दूसरों को गाते और हूटिंग करते भी देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ओय होय.’ इंटरनेट पर वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग कमेंट्स कर महिलाओं के डांस स्टेप का नाम पूछ रहे है. तो कुछ इसे जीरो ग्रेविटी डांस करार दे रहे हैं. देखिए वीडियो…