रायपुर। हत्या के मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस ने 20 हजार इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी माना कैंप थाने में हत्या के फरार आरोपी हैं दोनों के अलावा 8 अन्य पकड़े जा चुके हैं और न्यायिक रिमांड पर हैं। लंबे समय से दोनों आरोपियों के फरार रहने पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 20 हजार का इनाम रखा है। आरोपियों के नाम रवि साहू, शिव बजरंग मंदिर के पीछे गांधीनगर और बेंद्री निवासी नोहर है।