Apple ने फार आउट इवेंट से कुछ महीनों पहले अपने यूजर्स के लिए Apple iOS 16 अपडेट पेश किया था। कंपनी ने इसके साथ iPhones पर बैटरी परसेंटेज फीचर को फिर से पेश किया है। यह फीचर आपको बिना कंट्रोल सेंटर को नीचे खींचे बैटरी स्टेटस देखने देता है।
ऐसा नहीं है कि आईफोन पर बैटरी परसेंटेज फीचर हमेशा उपलब्ध नहीं था, लेकिन ऐपल ने 2018 में आईफोन X लॉन्च के बाद इसे हटा दिया। ऐपल ने बड़ा नॉच पेश करने के बाद से इसे हटा दिया,क्योंकि यह काफी जगह लेता था।
बता दें कि सभी आईफोन्स को बैटरी परसेंटेज फीचर वापस नहीं मिला। यह केवल उन आईफोन्स के लिए उपलब्ध होगा, जो iOS 16 के साथ काम करते हैं।
हालांकि Apple ने हाल ही में बीटा टेस्टर के लिए iOS 16.1 को सीडिंग करना शुरू किया और इसमें iPhone XR, iPhone 11, iPhone 12 mini और iPhone 13 mini के लिए बैटरी परसेंटेज की सुविधा मिल सकती है। तो अगर आप नए -नए आईफोन यूजर बने है या नहीं जानते की बैटरी परसेंटेज को कैसे शुरू करना है तो हम आपकी मदद करेंगे।
अपने आईफोन में बैटरी परसेंटेज सक्षम करने के लिए, सेटिंग> बैटरी> बैटरी परसेंटेज ऑप्शन पर क्लिक करें। इसी तरह आप इसे बंद भी कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप अपने आईफोन और कनेक्टेड एक्सेसरीज (एयरपॉड्स और अन्य डिवाइस सहित) के बैटरी स्तर की जांच के लिए होम स्क्रीन पर बैटरी प्रतिशत विजेट भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको ये तरीका फॉलो करना होगा।