Rose water यानी गुलाब जल एक ऐसा natural प्रोडक्ट है जो face की रंगत तो बढ़ाता ही है. साथ ही चेहरे को हाइड्रेट भी करता है. विंटर सीजन में तो गुलाब जल को वरदान माना जाता है, जो आपकी स्किन को फटने नहीं देता और गुलाब जल की सबसे बड़ी खासियत है कि ये सभी तरह के स्किन को सूट करता है, तो बस आप भी रोजाना गुलाब जल का use करिये और देखिए इसका जादू.
इस तरह करें इस्तेमाल
1- गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है. रोजाना face पर apply करने से चेहरे पर कसाव आता है.
2- गुलाब जल में मौजूद ऑक्सीडेटिव तत्व तनाव को कम करता है.
3- गुलाब में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो खुजली या जलन से रेडनेस पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं.
4- गुलाब जल का टोनर आपकी स्किन को क्लींजिंग और मॉइस्चराइज करता है.
5- गुलाब जल पानी में मिलाकर नहाने से त्वचा soft होती है.
6- आँख में अगर कुछ पड़ जाय या आँसू आए तो गुलाब जल की कुछ बुँदे ठीक कर देती है.
The post Rose water से निखारे रंगत, जानिए इस्तेमाल करने के तरीके… appeared first on Lalluram.