Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 50 लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद

गुड्डू यादव@मुंगेली। कुछ दिनों पूर्व सोनारपारा मुंगेली में स्थित पालिया ज्वेलर्स के घर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने, चांदी के गहने चोरी कर ले जाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 558/22 धारा 457, 580, 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस आर धृतलहरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी मुंगेली गौरव पांडेय साथ ही फास्टरपुर प्रभारी सत्यम चौहान को टीम प्रभारी बनाते हुए विशेष टीम गठित किया गया था प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना, सीसीटीवी कैमरा एवं साइबर सेल के विश्लेषण से मामले में त्वरित कार्यवाही करते 8 दिन में चकरभाठा रेल्वे ट्रैक के पास घेराबंदी कर आरोपी देवराज लोधी को गिरफ्तार किया गया एवं जिसने सघन पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी की सोने, चांदी के गहने को घर में छिपाकर रखना स्वीकार किया तथा चांदी की 2 नग सिल्ली को अन्य आरोपी खरीददार दीपक गुप्ता के पास बेचना बताया। इस प्रकार आरोपी देवराज लोधी के कब्जे से कीमती 50 लाख के सोने, चांदी के गहने, आरोपी खरीददार दीपक गुप्ता के कब्जे से 02 नग चांदी की सिल्ली कीमती 1, 40000/- तथा चोरी में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन कुल कीमती 5220000/- रू की समान बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। आरोपी देवराज लोधी पूर्व में भी चोरी, आगजनी एवं बलात्कार का आरोपी है।

https://www.khabar36.com/theft-accused-caught-in-the-hands-of-the-police/