रोहित कश्यप, मुंगेली. कहते है टैलेंट किसी का मोहताज नहीं होता. टैलेंट कहीं से भी और किसी के भी अंदर से निकल सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मुंगेली के एक बॉक्सिंग खिलाड़ी अभिषेक ने जिन्होंने अपनी खेल प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ जिले का बल्कि राज्य का मान बढ़ाया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अमेंचेयऑर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संपंन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के 70 खिलाड़ी शामिल हुए और नेशनल चेम्पीयनशिप 2022 छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, और छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहा.
वहीं मुंगेली जिले के अभिषेक तिवारी ने 90 किलोग्राम फुल कांटेक्ट में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है. घर वापस लौटने के बाद न सिर्फ परिवार बल्कि गांव के लोगो ने उनका जमकर स्वागत किया.
अमेंचेयऑर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में 2022 में छत्तीसगढ़ के 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 34 स्वर्ण पदक और 20 रजत पदक तथा 18 कांस्य पदक के साथ छत्तीसगढ़ में दूसरे स्थान पर कब्जा किया।इस प्रतियोगिता में 25 राज्य से लगभग 1200 खिलाड़ी एवं 200 ऑफिशियल ने भाग लिया, जिसमें बिलासपुर (कोटा ) से डीकेपी, स्कूल अजय सिंह ठाकुर 45 किलो ग्राम में किक लाइट फाईट मे स्वर्ण पदक और डोमेंद्र प्रताप सिंह बांधी किक लाईट 60 किलो ग्राम में कास्य पदक हासिल किया.
मुंगली जिले से अभिषेक तिवारी 90 किलोग्राम में फुल कांटेक्ट में स्वर्ण पदक हासिल किया छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं सह सचिव महेश देवांगन एवं कोच रिकेश नांबियार, नीतू सिंह ,निखत बानो, दुर्गा चंद्राकर ,जुविता लाकड़ा के नेतृत्व में टीम ने हिस्सा लिया खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेल प्रेमी एवं उनके परिवार के लोगों सहित जिलेवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है. अभिषेक मुंगेली के छोटे से गांव शीतलदाह का रहने वाले हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
The post मुंगेली के अभिषेक तिवारी ने 90 किलोग्राम में फुल कांटेक्ट में जीता स्वर्ण पदक, किक बॉक्सिंग खिलाडियों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर किया कब्जा… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.