रायपुर. आगामी त्यौहारों, अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने शनिवार को मरीन ड्राईव, जयस्तंभ चौक, गोलबाजार, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के नीचे, पंडरी कपड़ा मार्केट सहित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया. भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ICUAW, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
SSP ने त्यौहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सदर बाजार में सराफा एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसके अलावा देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के नीचे चौक में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए.
पैट्रोलिंग जारी
SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाली जगह, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदारध/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग जारी है.
The post त्योहारों के मद्देनजर पैदल मार्च कर SSP ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.