दुर्ग. पुरानी भिलाई थाना से एक रोचक मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए चंद घंटो में ही फर्जी लूट के मामले में खुलासा कर दिया.
दरअसल आज प्रार्थीया भावना राठौर, निवासी- एरावत परिसर पदमनाभपुर दुर्ग, ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि दिन में 11.45 बजे वो अपने घर से बीसी की रकम 4 लाख 64 हजार रुपये लेकर स्कूटी के हैंडल में टांगकर कुम्हारी में जमा करने के लिए जा रही थी. इस दौरान वो तालपुरी मरोदा होते हुए उतई गई जहां पर एक टेलर को कपड़ा सिलने के लिए देने के लिए गई. उसके बाद स्कूटी से डुंडेरा मोरिद होते हुए सोमनी के पास पहुंची थी. प्यास लगने पर स्कूटी रोककर अपने पास रखे बोतल के पानी पी रही थी, इसी दौरान एक काले रंग की बाइक में सवार दो व्यक्ति आए और स्कूटी के हैंडल में टंगे पैसों का बैग चुरा ले गए.
विरोधाभासी चीजें आई सामने
पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु की. आरोपियों की जल्द पतासाजी के लिए पुलिस ने एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट दुर्ग और थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त टीम को लगाया गया था. इसी बीच प्रार्थीया से विस्तृत पूछताछ किया गया. रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया गया. तकनीकी आधार पर भी जानकारी जुटाई गई. जिसमें कुछ विरोधाभासी चीजें सामने आई.
ऐसे पकड़ी गई चोरी
इस पर पुलिस के शक की सुई प्रार्थीया की ओर घूमी और पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद प्रार्थिया ने बताया कि ये पैसे बीसी के थे. जब रकम वापस जमा करने की बारी आई तब इससे बचने के लिए महिला ने 4 लाख 64 रुपये को रास्ते से चुराकर ले जाने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद टीम ने चंद घंटो में ही उक्त मामले का खुलासा करने में सफलता पाई.
The post CRIME NEWS : BC के पैसे वापस ना करने पड़ें इसलिए गर्लफ्रैंड ने लगाया जुगाड़, बॉयफ्रैंड से कराई चोरी, फिर ऐसे हुआ फर्जी लूट का खुलासा… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.