मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक बेकाबू थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को रौंद दिया. जिससे सड़क पर ही दोनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आगरा से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार
दरअसल, पूरी घटना मेरठ थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र की है. यहां परीक्षितगढ़ के ब्लॉक दफ्तर के सामने सोमवार दोपहर खजूरी गांव का रहने वाला गौरव अपने दोस्त वंश के साथ स्कूटी से कुआं पूजन का सामान लेने मार्केट जा रहा था. जैसे ही स्कूटी ब्लॉक दफ्तर के पास पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार लाल रंग की थार ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए और बेकाबू थार युवकों को रौंदते हुए निकल गई.
इसे भी पढ़ें- Audio Viral : प्रिंसिपल ने 12वीं की छात्रा से की अश्लील बातें, कहा- मेरी बात मान जाओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा…
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने युवकों की पहचान करते हुए उनके परिजनों की हादसे की सूचना दी. जिसके बाद दोनों युवकों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- Bathroom में नाहने गई थी नवविवाहिता, गीजर से गैस हुई लीक, दम घुटने होने से हुई मौत
थार का ड्राइवर दोनों युवकों को रौंदते हुए फरार हो गया. सूचना पर एसओ पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थार को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन वो निकल भागे. सूचना पर परिवार वाले भी ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद गाड़ी रोकने की बजाए चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- बेटे ने मृत पिता और मां के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?
The post बेकाबू थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.