Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : लखोली में दो दिवसीय देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता 18 एवं 19 फरवरी को

राजनांदगांव । लखोली दुर्गा चौक वार्ड नंबर 35 व 36 में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान सदा शिव एवं माँ भगवती की असीम कृपा से श्री मुरलीधर कान्हा सेवा भजन मंडली एवं समस्त वार्ड वासियों की संयुक्त तत्वाधान मे दो दिवसीय देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता आयोजन दिनाँक 18 एवं 19 फरवरी दिन शनिवार एवं रविवार को आयोजित है जिसमे आप सभी अपने मंडली सहित सादर आमंत्रित है। 

आयोजन समिति के अध्यक्ष मांगन दास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मंडलों के लिए प्रवेश शुल्क 201 रुपये रखा गया है। पुरुष वर्ग के लिए प्रथम इनाम 5001 रुपये से लेकर सप्तम इनाम 501 रुपये तक है महिला वर्ग के लिए प्रथम इनाम 3001 रुपये से लेकर षष्ठम 501 रुपये तक है झांकी वर्ग के लिए प्रथम 5001 रुपये से लेकर अष्टम 1101 रुपये तक रखा गया है। साथ ही साथ विशेष पुरस्कार 1001 रुपये नगद सहित सदाबहार दानदाता भी शामिल है

श्री साहू ने आगे बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले मंडलियों के लिए नियम व शर्ते इस प्रकार से है 1. निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा । 2. गीत की प्रतिलिपी मंचस्थ समय से 1 घंटा पूर्व जमा करे। 3. गायन का समय 30 मिनट दिया जाएगा। 4. झांकी मंडली किसी भी दुर्घटना के लिये स्वयं जिम्मेदार होगा। 5. प्रतिभागी मंडली से निवेदन है कि आधा शुल्क जमा करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मांगन दास साहू, उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष तरूण साहू, सचिव भानदास साहू, सदस्यगण में हीरादास साहू, संजय साहू, पुरानिक साहू, साहू, पुरानिक साहू, चोवाराम साहू, अनुपचंद निषाद संतोष साहू, अनुपचंद निषाद संतोष कुमार, दीनाराम साहू, दिलीप साहू, रामकुमार साहू, शिव कुमार साहू, शैलेष यादव, विजय साहू, अभिषेक कुमार साहू, झलक कुमार साहू, सोनु साहू, राहुल साहू, पप्पू साहू, बेनुराम साहू, लोकनाथ साहू, नूतन साहू, जिवराखन निषाद, रोशन साहू, चन्दन साहू, भानुप्रताप साहू, नागेश्वर साहू, खेमचंद साहू सहित समस्त वार्डवासी उपस्थित रहेंगे

The post राजनांदगांव : लखोली में दो दिवसीय देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता 18 एवं 19 फरवरी को appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=70810