देश में कोरोना के मामले में जितनी तेजी से वृद्धि हुई थी, उतनी ही तेजी के साथ अब इनमें गिरावट दर्ज की जा रही हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,935 हो गए। भारत में कोविड मामलों की संख्या 4.46 करोड़ है, जबकि मरने वालों की संख्या 5,30,762 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,935 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.05% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.7% आंका गया है।
कोरोना से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,52,560 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
The post भारत में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 125 नए मामले appeared first on CG News | Chhattisgarh News.