जगदलपुर. बस्तर जिले में नेशनल हाईवे 163 पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 जवानों की मौत हो गई, वहीं एक जवान घायल है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है. सभी जवान CAF के हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक जवान की तबीयत खराब थी, जिसका इलाज करवाने साथी बाइक से अस्पताल लेकर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया. मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, बास्तानार के CAF कैंप में पदस्थ कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे, गणेश राम आंचला (40) और मुकेश गौर (31) बाइक में सवार होकर किलेपाल के अस्पताल जा रहे थे. बास्तानार टर्निंग पॉइंट में सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में अन्य दो जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया. घायल जवान मुकेश गौर की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है.
The post CG ACCIDENT : पिकअप की टक्कर से CAF के दो जवानों की मौत, एक गंभीर रायपुर रेफर appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.