मुंबई: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी। वहीं यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आएगी। वहीं दूसरा मैच IPL में आज चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला है।
क्रिकेट फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली खबर है। राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आज (23 अप्रैल) खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश बाधा बन सकती है। यह मुकाबला जिस वक्त शुरू होने वाला रहेगा, उसी वक्त से बारिश के आसार जताए गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी ने चार मैच खेले हैं, जिसमें टीम को दो मैचों में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा हैं। वहीं आरसीबी की तरफ से इस बार बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली है, खासकर मोहम्मद सिराज जिन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है।
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
RCB संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लैन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज।
RCB संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार विषाक।
RCB संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार विषाक/सुयश प्रभुदेसाई।
RR संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिकल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, आर अश्विन, जेसन होल्डर/एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा।
RR संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, आर अश्विन, जेसन होल्डर/एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
RR संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: युजवेंद्र चहल/देवदत्त पडिकल।
आज रात चेन्नई-कोलकाता की टक्कर
IPL में आज (23 अप्रैल) चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला है. कोलकाता के ईडन-गार्डन्स पर यह मैच रात में खेला जाएगा। इस सीजन में यहां की पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिली है। आज के मैच में भी पिच का मिजाज लगभग ऐसा ही रहने वाला है।
ईडन-गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले
इस मैदान पर IPL 2023 के दो मैचों की तीन पारियों में 200 से ज्यादा स्कोर बना है। बल्लेबाजों का यहां खूब मदद मिली है। वैसे कुछ हद तक स्पिनर्स ने भी यहां दम दिखाया है। आज के मैच में भी यहां जमकर रन बरस सकते हैं। स्पिनर्स को भी यहां टर्न मिलेगा। यहां पिछले दोनों मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यानी रात में गिरने वाली औस ज्यादा प्रभावी नहीं रही है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
CSK प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा।
CSK प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा, आकाश सिंह।
CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह/अंबाती रायडू।
KKR प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): जेसन रॉय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मंदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
KKR प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): जेसन रॉय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), मंदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।