टीआरपी डेस्क। पखांजूर थाना क्षेत्र में इन दिनों बिजली लाइन के नाम पर किसानों के साथ जमकर ठगी की जा रही है। किसानों ने शिकायत की है कि उनसे 5000 से लेकर ₹15000 तक की राशि लेकर बिजली पोल लगाने का दावा किया जा रहा है। रकम तो ले ली जा रही है मगर पोल नहीं लगाए जा रहे हैं।
मामले की शिकायत मिलते ही विधायक ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर जमकर अपनी नाराजगी जताई। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी को मंच पर बुलाकर इस मामले में तत्काल FIR करने को कहा।
बता दें कि क्षेत्र के लोगों से बिजली पोल लगाने के नाम पर अब तक लाखों रुपए की ठगी अब तक हो चुकी है। शिकायत सुनने के बाद विधायक ने मंच से बिजली विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही थाना प्रभारी को बुलाकर इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने को कहा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर