रायपुर। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा अपने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर 19 से 23 अप्रैल तक काली पट्टी बांधकर कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मगर शासन के द्वारा इनकी मांगो को संज्ञान में नही लिया गया, जिसके चलते राज्य के सभी तहसीलदार – नायब तहसीलदार 24 अप्रैल को सामूहिक अवकाश लेकर सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। अगर फिर भी शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक संघ की मांगो पर कोई पहल नहीं की गई तो 01 मई (विश्व मजदूर दिवस) से सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे।
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की 13 सूत्रीय मांगों मे प्रमुख रूप से वेतन विसंगति, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित का दर्जा, तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति, संसाधनों की पूर्ति जैसे अन्य प्रमुख मांगों को बताते हुए कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ से जुड़े अधिकारी गणों की समस्याओं को भी साझा किया है और संघ ने छ.ग. शासन से मांगों को पूरा करने हेतु निवेदन किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर