Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
HAPPY BIRTHDAY: सचिन आउट तो टीवी बंद, जानें क्यों सचिन के जैसा कोई दूसरा खिलाडी नहीं बन सकता

खेल डेस्क। क्रिकेट इतिहास में किसी एक खिलाड़ी के लिए यह कहना हो तो जो नाम सबसे ज्यादा लोगों के जेहन में आएगा वह है सचिन तेंदुलकर। क्रिकेटर्स बहुत हुए, स्टार क्रिकेटर्स भी हुए, लेकिन सचिन जैसा न पहले हुआ था और न बाद में हो सकता है। सचिन के 50वें बर्थडे पर आज इस स्टोरी में हम सचिन से जुड़े ऐसे ही 5 फैक्ट जानेंगे, जो यह साबित करते हैं कि उनके जैसा होना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन क्यों है…?

सचिन आउट तो टीवी बंद

एक समय सचिन भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीद का दूसरा नाम थे। तब टीम गेम क्रिकेट वन मैन आर्मी बन गया था। 90’s के दौर में जैसे ही सचिन आउट हो जाते थे, तो खेल खत्म माना जाता था। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 21वीं सदी के शुरुआती कुछ सालों तक सचिन के आउट होने पर टीवी बंद हो जाया करते थे। कारण यह था कि जब तक सचिन क्रीज पर होते थे, टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बनी होती थी।

सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच और वनडे मैचों को मिलाकर कुल 663 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे मैचों में 49 शतक बनाए। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए हैं। इस मामले में विराट कोहली उनके सबसे करीब हैं, लेकिन कोहली के लिए भी 100 शतक लगाना मुश्किल होगा। हालांकि, वनडे में जरूर विराट कोहली सचिन के 49 शतकों की बराबरी कर सकते हैं।
विज्ञापन

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इस मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 179 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन 40 साल के एंडरसन के लिए 21 और टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होगा।

एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन

एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन 2003 के विश्वकप में 673 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। मैथ्यू हेडन एक सीजन में 659 और रोहित शर्मा 648 रन बना चुके हैं, लेकिन कोई भी सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। आने वाले समय में भी सचिन का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है।
विज्ञापन

सबसे लंबा वनडे करियर

सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 91 दिनों तक वनडे क्रिकेट खेला। यह भी एक रिकॉर्ड है। सचिन के अलावा किसी भी दूसरे खिलाड़ी का करियर इतना लंबा नहीं रहा है। क्रिकेट के बदलते दौर में खिलाड़ियों पर वर्कलोड बढ़ रहा है और फिटनेस बड़ी चुनौती है। ऐसे में सचिन का यह रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं। इस मामले में उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने 45 शतक लगाए हैं। मौजूदा समय में खेल रहे खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ 30 शतक के साथ सबसे आगे हैं। रूट के नाम 29 और विलियम्सन कोहली के नाम 28 शतक हैं। हालांकि, किसी के लिए भी 51 शतक तक पहुंचना बेहद मुश्किल है।

सबसे ज्यादा रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं। उनका यह रिकॉर्ड टूटना भी लगभग नामुमकिन है। इस मामले में सचिन के बाद कुमार संगकारा का नाम आता है, जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में खेल रहे बल्लेबाजों में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने 25322 रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली के लिए आने वाले समय में लगभग 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने बेहद मुश्किल होगा।

टेस्ट में सर्वाधिक चौके

सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने टेस्ट में 2058 से ज्यादा चौके लगाए हैं। इस मामले में राहुल द्रविड़ 1654 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में जो रूट 1204 चौकों के साथ सबसे आगे हैं, लेकिन उनके लिए भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।

भारत रत्न पाने वाले इकलोते क्रिकेटर खिलाडी

2012 में सचिन तेंदुलकर भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा के सदस्य बने। उस निकाय में शामिल होने वाले पहले सक्रिय एथलीट थे। राज्यसभा में उनका कार्यकाल 2018 में समाप्त हो गया। 2014 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। ऐसा सम्मान पाने वाले वे देश के इकलौते खिलाड़ी हैं।

https://theruralpress.in/2023/04/24/happy-birthday-tv-off-when-sachin-is-out-know-why-no-other-player-can-become-like-sachin/