स्पोर्ट्स डेस्क। पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल यानि आज आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायटंस (PBKS vs LSG) के खिलाफ मोहाली मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने बल्लेबाजों बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों टीमों ने सात में से चार मैच जीते हैं। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी के मुकाबले दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
वहीं पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन की अनुपस्थिति में सैम कुरेन की अगुवाई में पंजाब ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को हराया था। जबकि शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 136 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए हारने के बाद कप्तान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि, नियमित कप्तान धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके हैं, लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं। अगर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज फिट नहीं होता है तो फिर पंजाब की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम को शीर्षक्रम में अथर्व तायड़े और प्रभसिमरन सिंह से तेजतर्रार और बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी। मैथ्यू शॉर्ट को भी टिककर खेलना होगा, जबकि लियाम लिविंगस्टोन अभी तक अपने लय में नहीं दिखे हैं।
हालांकि, पिछले मैच में कार्यवाहक कप्तान कुरेन ने अच्छी पारी खेली थी और वे इसे बरकरार रखना चाहेंगे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नई और पुरानी दोनों गेंद से प्रभावी रहे हैं। लेकिन टीम को अब कगिसो रबाडा और नाथन एलिस में से एक को चुनना होगा. स्पिनर राहुल चाहर को डेथ ओवरों में विकेट निकालने होंगे।
लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ आखिरी 35 गेंदों में 30 रन नहीं बना सकी थी। अगर, पंजाब को उसके घर में हराना है तो लखनऊ को एकजूट प्रदर्शन करना होगा। कप्तान केएल राहुल को अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने होंगे. उन्होंने अब तक 113.91 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो टीम की हार का कारण बन सकती है. काइल मेयर्स को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है। इस सत्र दीपक हुड्डा का बल्ला खामोश रहा है और टीम मैनेजमेंट को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. मार्कस स्टोइनिस ने कई मौकों पर अपने बड़ी शॉट्स खेलने की काबलियत से प्रभावी किया है। गेंदबाजों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज आवेश खान से सुधार की जरूरत होगी। हालांकि, तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वार्थ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कगिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायड़े.
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बदोनी, आवेश खान, कर्ण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.