रायपुर. भाजपा वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय (Nand Kumar Sai) के इस्तीफे के बाद सियासत गलियारे में हलचलें तेज हो गई है. वहीं भाजपा इस उठापटक की भरपाई करने की कोशिश में लगी है. वहीं अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नंद कुमार साय को खुला ऑफर देते हुए ये तक कह दिया कि कांग्रेस के दरवाजे नंदकुमार साय के लिए हमेशा खुले हैं. कांग्रेस नंदकुमार साय का सम्मान पूर्वक स्वागत करेगी.
आगे पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा, भाजपा ने आदिवासियों को नजर अंदाज किया है. नंदकुमार साय बीजेपी के खिलाफ लगातार मुखर रहें हैं. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के बलबूते बीजेपी ने सरकार बनाई है.
नंदकुमार साय के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने कहा, भाजपा ने लगातार आदिवासियों की उपेक्षा की है. विक्रम उसेंडी, विष्णुदेव साय जैसे आदिवासी नेताओं को हटा दिया गया. नंदकुमार जैसे आदिवासी नेतृत्वकर्ता को किनारे किया गया है, इसीलिए नंदकुमार साय ने ऐसा कदम उठाया है.
The post नाराजगी, इस्तीफा और खुला ऑफरः नंदकुमार साय के इस्तीफे के बाद गरमाया सियासी पारा, PCC चीफ बोले- साय के लिए हमेशा खुले हैं कांग्रेस के दरवाजे… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.