Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
BIG BREAKING: नंद कुमार साय से मिलने 2 घंटे तक बंगले में भाजपा नेताओं ने किया इंतजार, जवाब मिला- दिल्ली में हैं…

रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और संगठन महामंत्री पवन साय ने दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय के निवास पर जाकर भेंट करने का प्रयास किया. वहां जानकारी दी गई कि वह दिल्ली में हैं, उनसे दूरभाष से संपर्क करवाने का निवेदन किया गया, उन्हें सूचना दे दी गई, लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

दरअसल, नंदकुमार साय के इस्तीफ़े और उनके कांग्रेस प्रवेश की अटकलों के बीच अब पार्टी स्तर पर उनके मान मनौव्वल का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय और पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय देर रात नंदकुमार साय के घर पहुँचे, लेकिन मुलाक़ात नहीं हो सकी. नेताओं को साय के दिल्ली में होने की जानकारी दी गई. इस बीच फ़ोन पर संपर्क करने की भी लगातार कोशिश की जाती रही लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

नंदकुमार साय के बेटे से पवन साय और विष्णुदेव साय ने मुलाक़ात की. क़रीब दो घंटे तक दोनों नेता घर पर रहे. उम्मीद थी कि नंदकुमार साय तक उनके आने की सूचना पर किसी तरह से बातचीत हो सके लेकिन बात नहीं हो सकी.

बता दें कि निवास पर नंद कुमार साय के से मुलाकात हुई. लगभग 2 घंटे उनके निवास पर रहकर दूरभाष से कुछ संदेश उन तक और पहुंचाया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. आगे भी उनसे संपर्क करने का प्रयास जारी रहेगा.

इस्तीफे में क्या कहा साय ने ?

साय ने इस्तीफा में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के गठन और अस्तिव में आने के प्रारंभ से लेकर आज पर्यन्त तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों और उत्तरादायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई, उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैने अपने उत्तरदायित्व एवं पदों का निर्वहन किया, जिसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं.

पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रच रहे साजिश- साय

साय ने आगे लिखा कि पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरूद्ध अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा षड़यंत्रपूर्वक मिथ्या आरोप और अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है, जिससे मैं अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं. उन्होंने लिखा कि बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैं भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.

The post BIG BREAKING: नंद कुमार साय से मिलने 2 घंटे तक बंगले में भाजपा नेताओं ने किया इंतजार, जवाब मिला- दिल्ली में हैं… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/big-breaking-bjp-leaders-waited-for-2-hours-to-meet-nand-kumar-sai-got-the-answer-he-is-in-delhi/