यह व्रत 1 मई 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा. मान्यता है कि इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की उपासना करने से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और भगवान विष्णु साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं. आइए जानते हैं, मोहिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त और महत्व.
मोहिनी एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 30 अप्रैल 2023 रात्रि 08 बजकर 28 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 01 मई 2023 को रात्रि 10 बजकर 09 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, यह व्रत 1 मई 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा. पंचांग में व्रत पारण का समय 02 मई को सुबह 05 बजकर 40 मिनट से सुबह 08 बजकर 19 मिनट के बीच निर्धारित किया गया है.
मोहिनी एकादशी व्रत के दिन भद्रा का साया भी रहेगा. इस दिन सुबह 09 बजकर 22 मिनट से रात्रि 10 बजकर 09 मिनट तक भद्राकाल रहेगा. वहीं इस दिन रवि योग का भी निर्माण हो रहा है, जो सुबह 05 बजकर 41 मिनट से शाम 05 बजकर 51 मिनट मिनट तक रहेगा.
शास्त्रों में मोहिनी एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इसी दिन श्री हरि ने असुरों का वध करने के लिए मोहिनी रूप धारण किया था. इसलिए एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त होती है. साथ ही एकादशी व्रत रखने से घर-परिवार में सुख-शांति का आगमन होता है और साधक को धन, बुद्धि, ऐश्वर्य एवं विद्या की प्राप्ति होती है.
मोहिनी एकादशी के दिन करें ये उपाय
The post मोहिनी एकादशी : इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना से दूर होंगे सभी दुख-दर्द, करें ये उपाय … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.